भुंतर शहर में कम होगा ब्यास की बाढ़ का खतरा
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
जिले के प्रवेशद्वार पर बसे भुंतर में बाढ़ का खतरा अब कम होगा। ब्यास नदी के राइट बैंक में एसएसबी सेंटर से लेकर हवाई अड्डा तक तटीकरण का कार्य होने से लोगों को राहत मिलेगी। तटीकरण के लिए प्रथम चरण में 15 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
तटीकरण में ब्यास किनारे सुरक्षा दीवार लगाई जाएगी, जिससे ब्यास में बाढ़ आने पर भी नुकसान की आशंका कम होगी।हालांकि भुंतर में ब्यास के लेफ्ट पर हाथीथान में नदी किनारे सुरक्षा दीवार लगाने का काम जारी है। हाथीथान में पार्वती नदी किनारे तटीकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है। वर्ष 2023 की आपदा के बाद ब्यास नदी की बाढ़ से हाथीथान में होटल और मकान तिनके की तरह बह गए थे।
बैली ब्रिज से लेकर हाथीथान की तरफ ब्यास किनारे सुरक्षा दीवार लगाई जा रही है। बरहाल यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि कब तटीकरण का कार्य पूरा होता है। इस संबंध में कुल्लू सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि एसएसबी से लेकर हवाई अड्डा भुंतर तक ब्यास नदी का तटीकरण किया जाएगा।भुंतर स्थित सरवरी खड्ड किनारे खोरीरोपा में तटीकरण का कार्य किया जा रहा है। तटीकरण पर साढ़े चार करोड़ की राशि भी खर्च की जा रही है। तटीकरण में लगाई गई दीवार के चलते पिछले दिनों खड्ड में आई बाढ़ पर पानी खोरीरोपा पार्किंग में नहीं घुसा था।
0 Comments