एसआईटी गठित कर पुलिस ने शुरू की जांच
लाहौल-स्पीति,ब्यूरो रिपोर्ट
जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र से लापता हुई महिला का शव बरामद हो गया है, लेकिन साढ़े तीन साल की बच्ची अभी भी लापता है।
13 अगस्त को महिला और उसकी साढ़े तीन साल की बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट उदयपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई थी। इसके बाद देर रात को महिला का शव पंजाब के रूपनगर (किरतपुर) जिले में बरामद हुआ।बताया जा रहा है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए अब आगे की जांच पंजाब पुलिस के अधीन चलेगी। इस संबंध में रूपनगर जिले के किरतपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, बच्ची का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। लापता बच्ची का पता लगाने और मामले की तह तक पहुंचने के लिए लाहौल-स्पीति पुलिस ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है। डीएसपी केलांग रश्मि शर्मा ने बताया कि एसआईटी हर पहलू से छानबीन कर रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और पुलिस जांच में सहयोग करने की अपील की है।
0 Comments