Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मासूम पर खतरा, नेरवा में अपहरण का प्रयास नाकाम

                                 स्कूल से अगवा करने की कोशिश, बच्चों ने बचाई चार साल की बच्ची

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

नेरवा तहसील के एक प्राथमिक स्कूल के बाहर 4 वर्षीय बच्ची को अगवा करने की कोशिश का मामला सामने आया है। काली गाड़ी में सवार तीन नकाबपोश युवकों ने बच्ची को जबरन उठाने का प्रयास किया, लेकिन उसके भाई और अन्य छात्रों की बहादुरी से बच्ची उनके चंगुल से छूट गई।

छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी 4 वर्षीय बेटी और 10 वर्षीय बेटा घर के पास प्राथमिक पाठशाला में पढ़ते हैं। प्री-नर्सरी के बच्चों की छुट्टी एक बजे हो जाती है। वीरवार को छुट्टी के बाद बच्ची अकेले ही घर की ओर जा रही थी। स्कूल के गेट से कुछ दूर आगे एक अजनबी ने उसे चॉकलेट देने का प्रयास किया। बच्ची ने चॉकलेट लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद उस व्यक्ति ने उसके मुंह पर कसकर हाथ रख जबरन कंधे पर उठा लिया। उस समय स्कूल में लंच ब्रेक थी।5वीं में पढ़ने वाला उसका भाई दो अन्य छात्रों के साथ स्कूल के गेट के बाहर खेल रहा था। भाई ने बहन को देख लिया। इसके बाद वह उसकी ओर दौड़ा। उसने पत्थर आरोपी पर मारे। जब इसका कोई असर नहीं हुआ तो बड़ा पत्थर उठाकर अपहरण करने की कोशिश कर रहे व्यक्ति के पैर पर दे मारा।

इसी बीच उसके साथ खेल रहे दोनों छात्र भी अपहरणकर्ता की ओर पत्थर उठाकर दौड़ पड़े। तीनों बच्चों ने बच्ची को अपनी ओर खींचा। इस खींचतान में बच्ची आरोपी के चंगुल से छूटकर गिर गई। घबराकर अपहरण की कोशिश कर रहा व्यक्ति बच्ची को छोड़कर गाड़ी में बैठकर भाग गया।बच्ची ने घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी। उन्हें बच्चों की बात पर विश्वास नहीं हुआ। वह दूसरे दिन स्कूल गए और उन्होंने चश्मदीद दो अन्य बच्चों से इस विषय में पूछा। इन दोनों बच्चों ने घटनाक्रम की जानकारी बच्ची के पिता और प्रिंसिपल को दी। इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन समिति, पंचायत और खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को भी दी गई। इसके बाद पुलिस थाना नेरवा में शिकायत दर्ज करवाई गई।मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। घटनास्थल का मुआयना किया है। बच्चों के अतिरिक्त घटना का कोई भी चश्मदीद न होने के कारण जांच में कठिनाई आ रही है। पुलिस सुराग ढूंढने के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। 

 


Post a Comment

0 Comments

भाजपा विधायक सुधीर शर्मा का बड़ा कदम