Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिम कृषि योजना: कांगड़ा के 37 क्लस्टर हुए चयनित

                          किसानों के लिए बड़ी राहत, हिम कृषि योजना के तहत 37 क्लस्टर चयनित

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में बुधवार को हिम कृषि योजना से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से चलाई जा रही हिम कृषि योजना किसानों की उन समस्याओं का समाधान करेगी, जिनके लिए अन्य योजनाओं में प्रावधान नहीं है। 

उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिला कांगड़ा के प्रत्येक विकास खंड में लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल के 2-3 क्लस्टर चयनित किए गए हैं। कुल मिलाकर जिले में 37 क्लस्टर बनाए गए हैं, जिनमें किसानों को उनकी आवश्यकतानुसार बीज, कृषि उपकरण आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्य रूप से फसल विविधीकरण के अंतर्गत सब्जियों की खेती को बढ़ावा देना इस योजना का उद्देश्य है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके। 

इस योजना के लिए जिला कांगड़ा में 235.44 लाख रुपये की वार्षिक कार्य योजना अनुमोदित की गई है। उपायुक्त ने बताया कि सभी कार्यों की योजना क्लस्टर स्तर की कमेटियों द्वारा तैयार की गई है, जिनमें कृषि प्रसार अधिकारी व संबंधित क्षेत्र के किसान शामिल हैं। उन्होंने क्लस्टर कमेटियों से आह्वान किया कि वे क्षेत्रीय जरूरतों के अनुरूप योजनाएं बनाएं और विशेष रूप से युवा किसानों के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सुनिश्चित करें। बैठक में कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. कुलदीप धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईटी मंडी की शानदार छलांग