मां-बेटे की दुखद मौत, गांव में छाया शोक
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
क्षेत्र के जगनोली गांव में महिला के देहांत के अगले दिन बेटे की भी मौत हो गई। गांव के दिहाड़ीदार मजदूर 50 वर्षीय गणेश को करीब दो सप्ताह पूर्व काम के दौरान चोट लगी थी।
उपचार के दौरान ऑपरेशन हुआ था और युवक बेड रेस्ट पर था। बीते दिन गणेश की बीमार माता का देहांत हुआ था और गणेश घर पर मौजूद होने के बावजूद अंतिम यात्रा में भी नहीं जा पाया था। बुधवार को गणेश की अचानक तबीयत खराब होने पर सिविल अस्पताल फतेहपुर लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
गणेश अपने पीछे पत्नी, बेटा और एक बेटी को छोड़ गया है। वह लंबे समय तक दिल्ली में नौकरी करता रहा और कुछ वर्षाें से घर पर रहकर ही दिहाड़ी-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था।
0 Comments