नग्गर शहर के लिए बनी पेयजल योजना भी ध्वस्त
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
धरोहर गांव नग्गर के साथ लगते झिड़ी नाले में बाढ़ आ गई। इससे कुल्लू-मनाली वाया नग्गर सड़क के पास दो व्यक्ति नाले के बीच फंस गए।दोनों व्यक्ति वहां बने एक स्ट्रक्चर के पास फंसे थे। एक वाहन भी फंसा था। हालांकि वाहन और दोनों व्यक्तियों को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया है।
गौर रहे कि ग्राम पंचायत नग्गर के अंतर्गत झिड़ी नाले में तेज बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई। इस कारण नग्गर शहर के लिए बनी पेयजल योजना भी ध्वस्त हो गई है। इससे पेयजल संकट भी बढ़ा है। नाले का पानी मलबा कुल्लू-मनाली वाया नग्गर सड़क पर बहता रहा। इससे सड़क तीन घंटे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रही। इससे मुख्यमंत्री के दौरे के लिए मनाली जा रही उपायुक्त कुल्लू भी अपनी टीम के साथ नग्गर में फंसी रही। ग्राम पंचायत प्रधान नग्गर प्रदीप ठाकुर झिड़ी नाले में अचानक बाढ़ आने के कारण भूमि कटाव हुआ है मगर कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है।
0 Comments