ऑनलाइन विज्ञापनों से जेब खाली होने का खतरा
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
त्योहारी सीजन शुरू होते ही ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस साइबर विंग ने फेक वेबसाइट, नकली डिस्काउंट और मेगा सेल के झांसे में न आने को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मेगा दिवाली सेल 80 फीसदी ऑफ जैसे आकर्षक विज्ञापनों और लिंक के जरिए ठग उपभोक्ताओं को निशाना बना रहे हैं।पुलिस का कहना है कि व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ई-मेल और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी लिंक तेजी से शेयर किए जा रहे हैं। इन लिंक पर क्लिक करते ही उपभोक्ताओं की निजी जानकारी और बैंक डिटेल्स साइबर अपराधियों के हाथ लग सकती है।
इस जानकारी का प्रयोग कर ठग वित्तीय लेन-देन कर खातों से पैसे निकाल लेते हैं।पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने कहा है कि हमेशा भरोसेमंद और असली वेबसाइट से ही खरीदारी करें। किसी भी अनजान लिंक या संदिग्ध ऑफर पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता जांचें। किसी तरह की ठगी का शिकार होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या निकटतम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।त्योहारी सीजन में सुरक्षा और सतर्कता को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने सुरक्षित खरीदारी और साइबर जागरूकता अभियान शुरू किया है। पुलिस ने अपील की है कि सावधान रहें, सुरक्षित रहें।
0 Comments