Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सूबे की शक्तिपीठ पर सजावट, नवरात्र की धूम

                     ज्वालामुखी मंदिर में पारंपरिक झंडा रस्म के साथ शारदीय नवरात्र की शुरुआत

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

आश्विन मास की प्रतिपदा से शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो गए हैं। इस वर्ष देवी दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है, जो सुख-समृद्धि, राष्ट्र उन्नति और कल्याण का प्रतीक है। इसके अलावा इस तिथि पर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र और हस्त नक्षत्र योग का संयोग बन रहा है। हिमाचल में शारदीय नवरात्र के लिए प्रदेश की शक्तिपीठ और मंदिर सज चुके हैं।

सोमवार को पहले नवरात्र पर सुबह चार बजे से ही मंदिरों में घंटियां बजना और जयकारे लगना शुरू हो गए थे।  प्रसिद्ध शक्तिपीठ नयनादेवी में मंदिर के  रात दो बजे से ही कपाट खुल गए थे।छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में तड़के चार बजे, कांगड़ा की तीनों शक्तिपीठों में सुबह पांच बजे श्रद्धालुओं ने दर्शन शुरू किए। नवरात्र के लिए मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों और बाहरी राज्य से मंगवाए गए फूलों से सजाया गया है। सुरक्षा के लिए श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में 50, कांगड़ा में 30 और ज्वालामुखी में 120 जवान और होमगार्ड तैनात किए गए हैं। माता चिंतपूर्णी मंदिर साढ़े पांच से छह बजे के बीच माता रानी को भोग लगाया और आरती की। कन्या पूजन किया गया।  श्री नयना देवी मंदिर 24 घंटे में रात 12 से 2 बजे तक बंद रहेगा। दिन में 12 से 12:30 तक मंदिर बंद रहेगा। शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शारदीय नवरात्र मेले सोमवार से शुरू हो गए हैं। शक्तिपीठ में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। 

5:00 बजे सुबह आरती के बाद श्रद्धालु व स्थानीय लोग दर्शन के लिए जा सके और नवरात्रि व जागरण करने वाले माता की ज्योति अपने साथ लेकर गए। पूरे मंदिर परिसर व गर्भ गृह को रंग-बिरंगी लाइट्स व ताजे फूलों से सजाया गया है। मां के जयकारों से मां का दरबार गूंज उठा और पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। ज्वालामुखी मंदिर में सुबह विधिवत पूजा-अर्चना झंडा रस्म, कन्या पूजन, घट स्थापना के साथ विधायक संजय रत्न ने नवरात्रि का आगाज किया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम डॉ. संजीव शर्मा, डीएसपी आरपी जसवाल, मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा, न्यास सदस्य व प्रधान दिव्यांशु भूषण, अविनेंद्र शर्मा व पुजारी वर्ग माैजूद रहे। विधिवत मंत्रों के साथ झंडा रस्म की गई और नए झंडों की पूजा-अर्चना कर उन्हें मंदिर के ऊपर स्थापित किया गया। विधायक संजय रत्न ने सभी प्रदेशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए प्रसाशन की तरफ से बेहतर इंतजाम किए गए हैं। पुजारी महासभा प्रधान अविनेंद्र शर्मा व समस्त पुजारी वर्ग ने जनता को नवरात्रि की शुभ कामनाएं दीं।  शारदीय अश्विन नवरात्र मेले 22 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलेंगे। 

 

Post a Comment

0 Comments

सूबे की शक्तिपीठ पर सजावट, नवरात्र की धूम