Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जीएसटी दरों में कटौती से आम आदमी को राहत

                                                        सस्ता होगा सामान, बढ़ेगी बाजारों में रौनक

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही जीएसटी दरें घटने से राजधानी में तीन महीने से ठंडा पड़ा कारोबार भी सोमवार से रफ्तार पकड़ने लगा। शहर के कारोबारी और आम शहरवासी त्योहारी सीजन के बीच जीएसटी दरें घटने से काफी उत्साहित हैं। कारोबारियों का कहना है कि जीएसटी दरों में हो रहे बदलाव से सामान सस्ता हो जाएगा। 

इससे कारोबार में तेजी आएगी। जीएसटी दरें घटने से इस बार वाहनों का बंपर कारोबार होने वाला है। शहर के दोपहिया और कारों के शोरूम में नवरात्र से पहले ही 400 वाहनों की बुकिंग हो चुकी है।सोमवार से इनकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। शहर के सर्राफा और इलेक्ट्रिॉनिक कारोबारियों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए अक्तूबर तक आकर्षक ऑफर निकाल दिए हैं। कारोबारियों के अनुसार कारोबार के लिहाज से शारदीय नवरात्र से दिवाली तक चलने वाला त्योहारी सीजन सबसे अहम रहता है। इसके लिए शहर के कारोबारियों ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। शहर में मई-जून से अब तक कारोबार ठंडा पड़ा था। भारी बारिश, पर्यटकों की आमद घटने, त्योहार और शादी समारोहों के कम मुहूर्त होने से शहर के बाजार लगभग खाली थे। अब पहले नवरात्र के साथ ही शहर के बाजारों में भी सोमवार से रौनक लौटने की उम्मीद है।

नवरात्र के दौरान गहनों की खरीदारी शुभ मानी जाती है। शहर के गहना कारोबारियों ने खरीदारी पर छूट देने के साथ गिफ्ट पैक के भी ऑफर निकाले हैं। इलेक्ट्रिॉनिक और मोबाइल कारोबार में भी तेजी आने की उम्मीद है। मालरोड के इलेक्ट्रिॉनिक कारोबारी कवि खन्ना का कहना है कि जीएसटी दरें घटने से इस बार बंपर कारोबार की उम्मीद है। प्रेशर कुकर, बर्तन, डिशवॉश से लेकर बच्चों की पेंसिल तक सस्ती हो जाएगी।राजधानी में इस बार वाहनों का बंपर कारोबार होने की उम्मीद है। शहर में वाहनों के 10 से ज्यादा शोरूम हैं जिनमें 400 से ज्यादा वाहनों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जीएसटी दरें घटने और मारुति के कारों के दाम गिराने से इनकी बुकिंग में तेजी आई है। तारादेवी स्थित गोयल मोर्ट्स में ही 250 से ज्यादा वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। मैनेजर राकेश ठाकुर ने कहा कि मारुति की कारें सस्ती हुई हैं। के टेन गाड़ी 4.23 लाख से घटकर अब 3.69 लाख रुपये में मिलेगी। ब्रीजा समेत अन्य मॉडल भी सस्ते हुए हैं।


Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री सुक्खू का ऐलान: मेडिकल कॉलेजों में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा