Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान- कांग्रेस सरकार कर रही सदन की गरिमा को ठेस

                                  सदन की मर्यादा पर उठे सवाल, विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार सदन की मर्यादा गिरा रही है। ऐसा व्यवस्था पतन हमने कभी नहीं देखा। वोटों का डाका डालकर मुख्यमंत्री ने चुनाव जितवाया, अब वोट चोरी की यात्रा निकाल रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि जो सूचना आरटीआई से मिल सकती है वह विधानसभा से क्यों नहीं मिल रही। चुनाव में हुई धांधली उजागर होने से बचाने के लिए आंकड़ा नहीं दिया जा रहा है।प्रेसवार्ता में कहा कि देहरा में उपचुनाव के दौरान महिला मंडलों को धनराशि देने का विवरण हम एक साल से मांग रहे हैं लेकिन विधानसभा की ओर से जवाब नहीं दिया जा रहा है। सोमवार को अध्यक्ष ने सवाल का जवाब देने का आश्वासन दिया था। मंगलवार को फिर से जवाब आया कि सूचना एकत्रित की जा रही है।ठाकुर ने कहा कि आखिर ऐसी कौन सी जानकारी है, जिसका आंकड़ा ही एकत्र नहीं हो पा रहा है। 

डेढ़ साल से इस मामले में सूचना एकत्र ही की जा रही है, जबकि इसी सवाल का जवाब भाजपा विधायक की ओर से सूचना के अधिकार के माध्यम से हासिल कर लिया गया है। जब कोई सूचना आरटीआई में मिल सकती है तो सरकार वही सूचना सदन के पटल पर क्यों नहीं रख सकती।उन्होंने कहा कि यहां सूचना एकत्र नहीं की जा रही है बल्कि सूचना छिपाई जा रही है। यह विपक्ष का नहीं सदन और पीठ का भी अपमान है। मुख्यमंत्री ने उपचुनाव में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए देहरा विधानसभा क्षेत्र में 64 महिला मंडलों को 50-50 हजार रुपये दिए। 1000 से ज्यादा महिलाओं के खाते में 4500–4500 रुपये डाले। मुख्यमंत्री ने चुनाव में अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया। यह जनता के वोटों की चोरी है।


Post a Comment

0 Comments

एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईटी मंडी की शानदार छलांग