ट्रैफिक नियम तोड़ने पर तुरंत कटेगा चालान
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
अभी तक सड़क पर रोजाना सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं और यातायात नियमों की अनदेखी के चलते कई वार हादसे भी हो जाते हैं। हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल न करना, तेज रफ्तार, गलत तरीके से ओवरटेक करना और मोबाइल फोन पर बात करते हुए गाड़ी चलाना दुर्घटनाओं की मुख्य कारण बनते हैं।
अब आईटीएमएस कैमरे इन तमाम गतिविधियों को रिकॉर्ड करेंगे और चालान की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएंगे। इससे पहले जिला पुलिस ने फोरलेन और घुमारवीं बाजार में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम कैमरे लगाए थे।इन जगहों पर लगाए गए कैमरों ने कई नियम तोड़ने वाले चालकों पर कार्रवाई की और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अब दधोल में कैमरों की स्थापना से घुमारवीं से हमीरपुर, धर्मशाला, लदरौर और शिमला की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की सख्त निगरानी सुनिश्चित होगी। जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले के अन्य हिस्सों में भी ऐसे कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए स्थानों की पहचान की जा रही है जहां ट्रैफिक दवाव अधिक रहता है या फिर दुर्घटनाओं की संभावना अधिक होती है।दधोल में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम कैमरे लगाए गए हैं।
जल्द ही यह कैमरे सुचारु रूप से कार्य करने शुरू कर देंगे।शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस की ओर से भराड़ी के तहत दधोल कस्बे के समीप पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत सात अत्याधुनिक कैमरे स्थापित किए गए हैं। इन कैमरों के शुरू होते ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई ऑनलाइन तरीके से होगी और चालान सीधे उनके मोबाइल व पते पर पहुंचेगा।जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम से संचालित होने वाले ये कैमरे हाईवे पर गुजरने वाले हर वाहन की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे। अब कोई भी चालक बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग, ट्रिपल राइडिंग या अन्य नियमों की अनदेखी करता है, तो उसे मौके पर रोका नहीं जाएगा, बल्कि कैमरे की नजर में आने के बाद उसका चालान तैयार होकर सीधे मोबाइल पर भेज दिया जाएगा। चालान की प्रति संबंधित वाहन मालिक के घर भी पहुंचेगी। पुलिस विभाग का मानना है कि इन कैमरों की मदद से सड़क हादसों में कमी आएगी।
0 Comments