सेवा पखवाड़े के तहत लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गईं
पंचरुखी,रिपोर्ट मोनिका शर्मा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूरे देश में मनाए जा रहे 'सेवा पखवाड़ा' के अंतर्गत, भारतीय जनता पार्टी पंचरुखी मंडल द्वारा आज सलियाना स्थित राम कथा भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, डॉ. घनश्याम शर्मा, एवं मंडल अध्यक्षा उषा राणा विशेष रूप से उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता अभियान से हुई, जिसमें डॉ. शर्मा व मंडल अध्यक्षा उषा राणा के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने राम कथा भवन और उसके आसपास के परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। इस अवसर पर डॉ. घनश्याम शर्मा ने कहा, "देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 'स्वच्छ भारत' का जो सपना देखा है, उसे साकार करना हम सभी का कर्तव्य है।
सेवा पखवाड़ा हमें स्वच्छता और जनसेवा जैसे कार्यों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देता है।"स्वच्छता अभियान के बाद आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय निवासियों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) मापने सहित अन्य सामान्य स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध थी। स्थानीय आशा कार्यकर्ताओं ने भी इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।मंडल अध्यक्षा उषा राणा ने इस अवसर पर कहा कि "सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है और भाजपा कार्यकर्ता हमेशा समाज सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी की 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' की भावना को दर्शाता है।" उन्होंने कार्यक्रम में पधारने के लिए डॉ. घनश्याम शर्मा और उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं व स्थानीय निवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
0 Comments