आयुर्वेद की समृद्ध परंपरा को समर्पित राष्ट्रीय दिवस हरसर में आयोजित
ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया
जिला आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश भारद्वाज के निर्देशानुसार आयुर्वेदिक अस्पताल हरसर में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस बड़ी ही हर्षोल्लास से मनाया गया !
इस अवसर पर उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ रितु चौधरी ने शिरकत की सबसे पहले डॉ रितु चौधरी ने भगवान श्री धन्वंतरि जी के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर आयुर्वेदिक कैंप का आयोजन किया इस अवसर पर औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया और औषधीय पौधों को लगाया भी गया इस अवसर पर आए हुए स्थानीय लोगों को नशे का दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराया गया और आयुर्वेद को अपनाने का आग्रह किया गया और उन्हें आयुर्वेद अपनाने की शपथ भी दिलाई गई उसके उपरांत योग शिक्षिका डॉ ममता गौरा ने योग शिविर का आयोजन किया गया योग की अनेक क्रियाएं करवाई गई!
योग से किस प्रकार हम अपने शरीर को स्वस्थ्य और निरोगी रख सकते उसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया और योग करवाने के उपरांत बच्चों एवं आए हुए स्थानीय लोगों को फल भी वितरित किए गए इस कैंप में आयुर्वेद विभाग के विशेषज्ञों की टीम जिसमें डॉ दीपक नरियाल, डॉ रोहित शर्मा, डॉ मेघना, डॉ अनुपम, डॉ रिचा शर्मा, डॉ जगविंदर कौर, डॉ गुरदीप, डॉ शीतल,और आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी संजीव कुमार ब श्यामसुंदर के द्वारा 240 रोगियों की जांच की गई ब निशुल्क दवाईयां बांटी गई इस कैंप में मरीजों का पंचकर्मा विधि से स्नेहन,संवेदन,कटिबस्ती, कॉम्पिग,और अग्नि कर्म किया गया इस उपलक्ष्य पर उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ रितु चौधरी और आई हुई आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की टीम का धन्यवाद किया गया !
0 Comments