Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

निजी स्कूल से सरकारी स्कूल तक: जेबीटी शिक्षिका जीवन बाला की प्रेरक कहानी

                   बच्चों के भविष्य के लिए बदला माहौल, निजी से सरकारी स्कूल की ओर बढ़ी रुचि

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

सरकारी स्कूल में पहुंची जेबीटी शिक्षिका ने पढ़ाई का ऐसा माहौल बना दिया कि निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 12 बच्चों के अभिभावकों ने अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में प्रवेश एक साथ दिलवाया।

 केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला मैहला में तैनात जेबीटी शिक्षिका जीवन बाला की बात हो रही है। शिक्षिका ने जहां स्कूल के एनरोलमेंट बढ़ाने में अपना योगदान दिया तो वहीं, दूसरी तरफ सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं में भी अपने स्कूल के बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की। मिडल मेरिट स्वर्ण जयंती योजना के तहत एक साथ मैहला स्कूल के चार बच्चों ने परीक्षा पास की और तीन साल के लिए स्कॉलरशिप के हकदार बने। 

बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयार किया और जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिताओं में पहला और दूसरा स्थान हासिल करवाया। सितंबर 2019 में मैहला स्कूल में बतौर जेबीटी अध्यापक ज्वाइन करने वाली शिक्षिका जीवन बाला ने बताया कि स्कूल में एनरोलमेंट कम थी। स्कूल स्टाफ और स्थानीय लोगों से सहयोग से संख्या बढ़ाने में कामयाबी मिली।

Post a Comment

0 Comments

95 हजार में बिका 15 माह का बकरा, वजन 130 किलो