Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रदेश में पंचायतीराज चुनावों को लेकर सियासी माहौल गरम

                            पंचायतीराज को पत्र लिखकर चुनाव स्थगित करने की सिफारिश की 

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

भाजपा के प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक जमवाल ने कहा कि प्रदेश में पंचायतीराज चुनावों को लेकर सियासी माहौल गरम है। कई जिलों के उपायुक्तों ने सचिव पंचायतीराज को पत्र लिखकर चुनाव स्थगित करने की सिफारिश की है। 


 उन्होंने कहा कि इन पत्रों में आपदा के कारण हुई जन-धन, सड़कों और अन्य सरकारी संपत्तियों की क्षति का हवाला दिया गया है। हालांकि, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि असली वजह सरकार की अलोकप्रियता और चुनाव में संभावित हार की आशंका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को भली-भांति पता है कि यदि चुनाव समय पर हुए, तो जनता उन्हें करारी शिकस्त दे सकती है। राजनीतिक जानकार इसे जनभावनाओं के खिलाफ उठाया गया कदम और तानाशाही की प्रवृत्ति मान रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह की राजनीति जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाली है और लंबे समय तक नहीं चल सकती। पंचायत चुनाव टालने की सिफारिश का इसी तरह का एक पत्र डीसी हमीरपुर के नाम से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं, प्रदेश के पूर्व पंचायतीराज मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कंवर ने बंगाणा में मीडिया से रूबरू होते हुए बड़ा दावा किया कि इस वर्ष दिसंबर में प्रस्तावित पंचायत चुनाव अब नहीं होंगे। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार पंचायतीराज चुनावों में संभावित हार के डर से चुनावों को एक वर्ष तक टालने की तैयारी में है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि परंपरागत रूप से हर चुनावी वर्ष में 25 सितंबर तक पंचायतों का रोस्टर जारी हो जाता था, लेकिन इस बार आधा अक्तूबर बीतने के बावजूद न तो रोस्टर जारी हुआ है और न ही चुनावी लिस्ट सरकार के दफ्तरों तक पहुंची है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब अभी तक चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत ही नहीं हुई, तो दिसंबर में चुनाव कराना संभव ही नहीं है। पूर्व मंत्री ने कहा कि पंचायती राज विभाग और राज्य चुनाव आयोग दोनों ही इस बार असमंजस में हैं, क्योंकि सरकार की ओर से कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं। कंवर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार जानबूझकर आपदा का बहाना बना रही है, जबकि पंचायत चुनाव आयोजित करने के लिए राज्य की स्थिति पूरी तरह सामान्य है। कंवर ने कहा कि सुक्खू सरकार जनता के मूड को अच्छी तरह समझ चुकी है।


Post a Comment

0 Comments

अब चढ़ावे की गणना के तुरंत बाद बैंक को सौंपा जाएगा कैश