फुटबाल एसोसिएशन बनी मददगार
धर्मशाला,ब्यूरो रिपोर्ट
राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मेडल का सपना देखने वाली कांगड़ा की धावक नैंसी चौधरी के लिए फुटबाल एसोसिएशन धर्मशाला ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं। फुटबाल एसोसिएशन और रोटरी क्लब धर्मशाला मैक्लोडगंज ने धावक नैंसी को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूरा खर्चा वहन किया है।
फुटबाल एसोसिएशन और क्लब के सदस्यों ने प्रतियोगिता में न जाने का मन बनाकर बैठीं नैंसी चौधरी और अदिति का बैठक कर मनोबल बढ़ाया है। वहीं उन्हें प्रतियोगिता में भेजने के लिए दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए हवाई जहाज का टिकट भी बुक करवाकर दिया। कांगड़ा की धावक नैंसी के मेडल के सपने में बाधा बनी आर्थिक तंगी शीर्षक से अखबार में खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद प्रदेशभर से लोगों ने नैंसी मदद के लिए हाथ बढ़ाए थे। वहीं खेल विभाग ने भी प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जाने के लिए कोच की नियुक्ति की।सबसे पहले फुटबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के मैच कमिश्नर तपिश थापा और एफए धर्मशाला के अध्यक्ष वरुण गुप्ता ने नैंसी से संपर्क साधा और उसके प्रतियोगिता में भेजने के लिए हर सहायता देने को कहा।
इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों से मिलकर उनके आने जाने के खर्च के अलावा वहां पर रहने के लिए कमरे भी बुक करवाए हैं। तपिश थापा ने कहा कि फुटबाल एसोसिएशन और रोटरी क्लब के सदस्यों के सहयोग से दोनों धावकों को दिल्ली से हवाई टिकट बुक करवाया। भुवनेश्वर में उनके रहने के लिए कमरे भी बुक करवा दिए है। दोनों भवनेश्वर पहुंच गई हैं। धावक नैंसी चौधरी ने फुटबाल एसोसिएशन का आभार जताते हुए कहा कि वह भुवनेश्वर पहुंच गई हैं। उनकी 1500 मीटर दौड़ 10 अक्तूबर को शाम आठ बजे होगी। वहीं अदिति की 800 मीटर की दौड़ 12 अक्तूबर को होगी।
0 Comments