किस्तें न भरने पर होगा नीलाम
लाहौल स्पीति,ब्यूरो रिपोर्ट
लाहौल घाटी के किसानों की मेहनत और संघर्ष से खड़ा हुआ चंद्रमुखी होटल आर्थिक संकट में घिर गया है। कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक ने लगभग 10 करोड़ रुपये की देनदारी के चलते होटल को नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
किसानों का कहना है कि यदि यह होटल बिक गया तो लाहौल की कृषि अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंचेगी।करीब 32 कमरों वाला यह होटल लाहौल पोटैटो सोसायटी (एलपीएस) का प्रमुख आय स्रोत माना जाता है। एलपीएस ने कई वर्ष पहले कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक से करीब 6.20 करोड़ का कर्ज लिया था। बैंक की देनदारी करीब नौ से दस करोड़ हो गई है। कर्ज समय पर अदा न होने के कारण ब्याज सहित एलपीएस को प्रतिमाह लगभग सवा एक करोड़ रुपये चुकाने पड़ रहे थे।
समय पर किस्तें अदा न होने के कारण बैंक प्रबंधन इस संपत्ति की नीलामी करने जा रहा है।चंद्रमुखी होटल को देनदारियां न चुकाने के कारण बैंक ने सितंबर 2024 में सीज कर दिया है। पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रवि ठाकुर ने सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह होटल लाहौल के किसानों की वर्षों की कड़ी मेहनत और पसीने से खड़ा किया गया है। सरकार किसानों के हित को ध्यान में रखे तो इस कर्ज को माफ किया जा सकता है।
.jpeg)


0 Comments