गर्दन में फ्रैक्चर; 20 घंटे तक चला रेस्क्यू अभियान
मनाली,ब्यूरो रिपोर्ट
पर्यटन नगरी मनाली की ऊंची पहाड़ी पर पैराग्लाइडर हादसे में घायल ऑस्ट्रेलियन पायलट को बीड़ और मनाली की टीम ने रेस्क्यू कर मनाली पहुंचाया। पैराग्लाइडर पायलट मनाली से बीड़ की ओर जा रहा था।
उसने रानीसुई से उड़ान भरी थी। सेवन सिस्टर पीक रेंज में पैराग्लाइडर पहाड़ी से टकरा गया। उसके एक अन्य साथी ने इसकी सूचना बीड़ बिलिंग पैराग्लाडिंग एसोसिएशन को दी। इसके बाद विदेशी नागरिक को हेलिकाप्टर से रेस्क्यू कर मनाली पहुंचाया गया। मनाली के मिशन अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।कुछ दिन पहले बीड़ से उड़ान भरने वाले पायलट को पतालसू पीक से रेस्क्यू किया गया था।
अब ऑस्ट्रेलिया का पायलट हादसे का शिकार हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के 51 वर्षीय एंड्रयू पीटर रियान ने सोमवार को मनाली से बीड़ बिलिंग के लिए उड़ान भरी थी। सेवन सिस्टर पीक रेंज में लगभग 13,500 फीट की ऊंचाई पर उसका पैराग्लाइडर एक पहाड़ी से टकरा गया। उसके साथ उड़ान भरने वाले अन्य पायलट ने उसे देख लिया और बीड़ बिलिंग एसोसिएशन से मदद मांगी।
एसोसिएशन ने एडवेंचर टूअर एसोसिएशन मनाली के साथ संपर्क किया। मनाली से रेस्क्यू दल को देर रात भेजा गया। मंगलवार सुबह हेलिकाप्टर ने भी उड़ान भरी और घायल विदेशी को रेस्क्यू किया। उसकी गर्दन में फ्रेक्चर बताया जा रहा है। मनाली से देर रात को ही पैदल निकली टीम रमेश कुमार जोगी की अगुवाई में वापस आ गई है। जोगी ने बताया कि लगभग 20 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला।



0 Comments