कान का पर्दा फटा; उपमंडल भरमौर के सरकारी स्कूल का मामला
चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट
उपमंडल भरमौर के तहत आते एक सरकारी स्कूल में शिक्षक पर तीसरी कक्षा के आठ साल के बच्चे को पीटने का आरोप लगा है।
परिजनों ने बताया कि शिक्षक ने बच्चों को इस कद्र पीटा है कि उसके कान का पर्दा फट गया और उसका ऑपरेशन करवाना पड़ा। वर्तमान में बच्चा मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचाराधीन है। साथ ही परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में भी की है।पुलिस की ओर से भी आगामी जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि शिक्षक अकसर बच्चों के साथ मारपीट करता है और बच्चों को पढ़ाने में कम ही रुचि रखता है। इसके कारण काफी बच्चे पढ़ाई में कमजोर हो गए हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग से शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक चंबा बलवीर सिंह का कहना है कि यह मामला ध्यान में है।
जल्द ही इस बारे में उचित जांच की जाएगी। इस बारे में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।इस मामले को लेकर आरोपी शिक्षक ने बताया कि आरोप निराधार हैं। यह उन्हें फंसाने की साजिश है। आरोप लगाने वाली माता और दादी दोनों स्कूल में कुक कम हेल्पर पद पर कार्यरत है और काफी दिन से स्कूल नहीं आ रही हैं। इससे दोपहर का भोजन बनाने में दिक्कत हो रही है। इस बारे में दो बार स्कूल न आने का स्पष्टीकरण मांगा गया है, लेकिन अभी तक जवाब नहीं मिला है। अब दोबारा नोटिस जारी कर 29 अक्तूबर तक जवाब मांगा है। विभाग को भी इस बारे में अवगत करवाया जाएगा।
.jpeg)


0 Comments