Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सड़क किनारे खड़े टेंपो ट्रैवलर में आग, चालक जिंदा झुलसा

                                                     वाहन की मरम्मत के लिए जा रहा था मनीमाजरा

सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट 

उपमंडल राजगढ़ के अंतर्गत सनौरा-सोलन मार्ग पर सड़क किनारे खड़े टेंपो ट्रेवलर में अचानक आग लगने से चालक जिंदा जल गया। यह हादसा मंगलवार रात यशवंतनगर के समीप हुआ। टेंपो ट्रेवलर (एचपी 01-9091) में गैंगहट के समीप आग लग गई। आग कैसे लगी, इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

चालक वाहन को मरम्मत के लिए मनीमाजरा ले जा रहा था। रात होने पर वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया था और चालक वाहन के अंदर था। हालांकि चालक बाहर क्यों नहीं निकल पाया या वाहन के अंदर सोया हुआ था, यह अभी जांच का विषय है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक चालक की जलकर माैत हो चुकी थी। बुधवार सुबह एफएसएल टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। चालक सलीम मुहम्मद (37) पुत्र नजीरीदीन शिमला जिले के रोहड़ू के मसली गांव का रहने वाला था।सलीम शिमला के चिड़गांव से मंगलवार को दोपहर बाद ढाई बजे वाहन की मरम्मत के लिए मनीमाजरा के लिए चला था।


वाहन के मालिक शेर सिंह ने शाम को 6 बजे जब फोन कर पूछा तो सलीम ने बताया कि वह नेरीपुल पहुंचने वाला है। उसके बाद सलीम का फोन बंद हो गया था।डीएसपी वीसी नेगी ने बताया कि शव को सिविल अस्पताल राजगढ़ में रखा है। वीरवार को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा जाएगा। सलीम के परिजनों और वाहन के मालिक के बयान दर्ज किए गए हैं। डीएनए सैंपल भी लिए जाएंगे, ताकि शव की सही पहचान हो सके। आग कैसे लगी इसकी भी जांच की जा रही है।



Post a Comment

0 Comments

पंचायतीराज चुनाव पर कैबिनेट में हो सकती है चर्चा