पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात
मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट
उपमंडल सरकाघाट में रविवार रात शातिरों ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा को लूटने का प्रयास किया। बैंक शाखा के शटर का एक ताला सोमवार सुबह टूटा मिला। इस पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
बैंक प्रबंधन की तरफ से कोई चोरी न होने की बात कही। पुलिस जांच जारी है।सरकाघाट शाखा प्रबंधक विवेकानंद ने बताया कि सोमवार सुबह 8:00 बजे जब सफाई कर्मी सफाई करने आया तो उसने देखा कि शटर में लगे दो तालों में से एक ताला गायब था। इसे देखते ही सफाई कर्मी ने उन्हें फोन पर सूचित किया और प्रबंधक ने उसी वक्त सरकाघाट पुलिस को सूचित किया।
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। बैंक के अंदर रखा सामान सुरक्षित है। कर्मचारियों ने सभी सामान सुरक्षित बताया है।उधर, पुलिस थाना सरकाघाट प्रभारी रजनीश कुमार ठाकुर ने कहा कि बैंक के मुख्य गेट पर डबल शटर लगे हैं। शातिर एक ही ताला तोड़ पाए। बताया कि सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाली जा रही है। सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है।
0 Comments