औद्योगिक क्षेत्र में 167 रहा एक्यूआई
शिमला ,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में इस बार दिवाली पर पटाखे चलने के बावजूद वायु प्रदूषण पर खास असर नजर नहीं आया। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में ही एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 150 से ऊपर गया है बाकी जगह एक्यूआई 100 से कम ही रहा। हालांकि, बद्दी का एक्यूआई पिछले साल की तुलना में कम आंका गया है।
बद्दी में पिछले साल दिवाली पर एक्यूआई 200 पहुंचा था, लेकिन इस बार 167 रहा। बीच में 16 अक्तूबर को एक्यूआई 183 तक भी पहुंचा था।शिमला, मनाली और सुंदरनगर की हवा सबसे अच्छी रही। तीनों जगहों पर एक्यूआई 50 से नीचे रही। एक्यूआई 50 से नीचे होने का मतलब है कि वायु गुणवत्ता अच्छी है। इस स्थिति में हवा साफ और संतोषजनक मानी जाती है, और वायु प्रदूषण से स्वास्थ्य पर बहुत कम या कोई खतरा नहीं होता है। राजधानी शिमला में दिवाली वाले दिन एक्यूआई 46 रहा। दिवाली से पहले 40 से नीचे था। धर्मशाला में एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 से ऊपर रहा।यहां दिवाली से पहले एक्यूआई गुड क्वालिटी में था लेकिन दिवाली के दिन सेटिस्फेक्ट्री जोन यानी 61 तक पहुंच गया।
इसके अलावा पांवटा साहिब में 70, कालाअंब में 58, बरोटीवाला में 70 नालागढ़ में 67, डमटाल में 79 एक्यूआई रहा। बद्दी में 20 अक्तूबर को एक्यूआई के साथ साथ पीएम-10 की मात्रा 144 और ओ-3 की मात्रा 110 रही, जो निर्धारित मानकों से अधिक थी।पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने वाली संस्था अध्यक्ष लक्ष्मी चंद ठाकुर ने बताया कि इस बार अधिकांश उद्योग बंद होने से हवा में प्रदूषण की मात्रा कम रही। उधर, प्रदूषण बोर्ड के सहायक अभियंता पवन चौहान ने बताया कि बद्दी-साई मार्ग पर अधिक वाहनों के चलने से निकलने वाले प्रदूषण से भी एक्यूआई बढ़ता है। दिवाली से एक दिन पहले से इस मार्ग पर कम वाहन चले। इससे प्रदूषण की मात्रा कम रही।
.jpeg)

0 Comments