Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पांवटा साहिब-शिलाई हाईवे पर सिरमौरी ताल के पास दर्दनाक सड़@क हाद@सा

                                                      निजी बस और स्कूटी की टक्कर, युवती की मौ@त

सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट 

पांवटा साहिब-शिलाई से गुम्मा नेशनल हाईवे-707 मार्ग पर सिरमौरी ताल के समीप दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां निजी बस और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर के बाद युवती की मौत हो गई, जबकि स्कूटी चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

गंभीर रूप से घायल युवक देहरादून अस्पताल में उपचाराधीन बताया जा रहा है। राजबन पुुलिस चौकी टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार एनएच-707 पर रविवार सायं निजी बस और स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई। बस पांवटा साहिब से शिलाई क्षेत्र की तरफ जा रही थी। वहीं युवती समेत दो लोग स्कूटी पर सवार होकर पांवटा साहिब की तरफ आ रहे थे। सिरमौरी ताल के समीप हादसे में स्कूटी पर चालक सत्यम (21) निवासी लखीमपुरखीरी, उत्तर प्रदेश तथा शिलाई क्षेत्र के बाग चचराडा की निवासी अमृता (19) पुत्री जगत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब उपचार के लिए पहुंचाया गया। दोनों को वाईएस मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया। 

हालत गंभीर होने पर नाहन से लड़की के परिजन आगामी उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ ले गए। घायल लड़की ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।चौकी प्रभारी राजबन एएसआई ज्ञान सिंह ने बताया कि हादसे में घायल अमृता की मौत हो गई। मृतक युवती का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं इस हादसे में घायल सत्यम को उपचार के लिए देहरादून अस्पताल पहुंचाया गया है। घायल की हालत अभी बयान देने लायक नहीं बताई जा रही है।डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सड़क हादसे में घायल शिलाई क्षेत्र निवासी युवती की मौत हो गई है। स्कूटी चालक युवक गंभीर रूप से घायल है। मामला दर्ज कर राजबन पुलिस चौकी टीम हादसे की छानबीन में जुट गई है।

 


Post a Comment

0 Comments

आलू की गुड़ाई शुरू, किसानों ने बढ़ाई खाद की खरीद