Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंजाब की बुजुर्ग महिंदर कौर ने दी सांसद कंगना रनौत को खुली चुनौती

                                       किसान आंदोलन में चर्चा में रहीं महिंदर कौर फिर आईं सुर्खियों में

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

बॉलीवुड अभिनेत्री व हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत तीन दिन पहले बठिंडा कोर्ट में मानहानि मामले में पेश हुई थीं। कंगना के खिलाफ बठिंडा की बुजुर्ग महिला महिंदर कौर ने यह केस दायर करवाया था।

केंद्र सरकार की तरफ से लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में वर्ष 2020-21 के दौरान दिल्ली में चल रहे किसानों के धरने में शामिल बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की बुजुर्ग महिला महिंदर कौर को लेकर कंगना ने ट्वीट किया था। हालांकि अब कंगना ने कोर्ट में पेश होने के बाद मीडिया के सामने माफी भी मांगी है।अब इस मामले में बुजुर्ग महिला महिंदर कौर भी मीडिया के सामने आई है। महिंदर कौर का कहा कि कंगना रनौत ने सस्ती शोहरत पाने और मोदी सरकार में नेता बनने के मकसद मेरे खिलाफ ट्वीट किया था।

 महिंदर कौर ने स्पष्ट किया और चुनौती भी दी है कि वह कंगना के खिलाफ आखिर तक केस लड़ेंगी, चाहे कितना भी समय लग जाए। बीते दिनों अदालत में पेश होकर कंगना की तरफ माफी मांगे जाने पर बुजुर्ग महिंदर कौर ने कहा कि जब उसने ट्वीट किया था तो उसके बाद वह अपने अहंकार में चूर थी और माफी मांगने की बजाय तरह-तरह की बातें कर रही थी। लेकिन अब जक कंगना ने अपना पूरा जोर लगा लिया और कोई बात नहीं बनी तो उसने कोर्ट में आकर माफी मांगी, जिसको माफ नहीं किया जा सकता।

अगर उसने माफी मांगनी ही थी तो उसी समय माफी मांग लेती।बुजुर्ग महिंदर कौर ने कहा कि वो तो किसान परिवार से है, जिसके चलते किसानों के हकों के लिए धरने पर मोदी सरकार के खिलाफ डटी थी। जब तक उसकी सांसें साथ देगी वो संघर्ष करती रहेगी।महिंदर कौर ने कहा कि कंगना ने अपने अहंकार में आकर उनके खिलाफ अनाप-शनाप लिख दिया था। लेकिन अब जब वह बठिंडा की अदालत में पेश होने आई थी तो उसका अहंकार ढला हुआ था। ऐसे लोगों का परमात्मा ही अहंकार तोड़ता है।


Post a Comment

0 Comments

मां-बेटी की अनोखी श्रद्धा: घुटनों के बल और दंडवत करते पहुंचे मां चिंतपूर्णी दरबार