पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुआ विवाह
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ मनाई गई शादी सोशल मीडिया पर मजाक बन कर रह गई है। शिमला के सुन्नी उपमंडल के घरयाणा में गत दिनों पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ संपन्न विवाह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के आसपास सुरक्षा घेरा बना हुआ है। दूल्हा-दुल्हन के आसपास सुरक्षा गार्ड को ज्वेलरी की सुरक्षा के लिए तैनात बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दूल्हा जो सेहरा पहन कर आया है वह सोने का है तथा दुल्हन को भी महंगे आभूषण पहनाए गए हैं। यही कारण है कि यह शादी रातों रात चर्चा का विषय बन गई। कुछ राष्ट्रीय न्यूज चैनलों में भी यह प्रसारित होने लगी। बताया यह भी जा रहा है कि निरंकारी भवन में यह पूरा समारोह आयोजित हुआ।जबकि विवाह के दूसरे पहलू पर किसी ने गौर ही नहीं फरमाया है। आमतौर पर मध्यवर्गीय परिवारों में विवाह समारोह को खुलकर खर्च करने का रिवाज चल पड़ा है।
सुन्नी स्थित घरयाणा में हरियाणा के मडावाला गांव से बारात में दूल्हे के साथ आए निजी सुरक्षाकर्मी भी तडक़-भडक़ का हिस्सा हो सकते हैं। निरंकारी केंद्र घरयाणा सुन्नी के मुखी हेम प्रकाश ने बताया कि लडक़ी निरंकारी परिवार से होने के कारण निरंकारी रीति रिवाज से सादगी से विवाह संपन्न हुआ है। दूल्हे द्वारा पहने गए सोने के आभूषणों पर उन्होंने अनभिज्ञता दिखाई।दुल्हन के पिता सुरेंद्र का कहना है कि यह एक आम रीति रिवाजों की तरह ही शादी समारोह था। दूल्हा कानून की पढ़ाई कर रहा है तथा गांव में जिम भी ज्वाइन किया है, जिम के बाउंसर ही शादी में भी आए थे। भारी भरकम ज्वेलरी की कहानी बेहूदा एवं बिलकुल भ्रामक है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इसे अधिक तूल न दिया जाए अन्यथा उन्हें कानून की शरण में जाना पड़ेगा।
.jpeg)


0 Comments