Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भर्ती निदेशालय में जेओए (आईटी) के 300 पद जल्द होंगे भरे

                                               जेओए आईटी भर्ती प्रक्रिया तेज, 300 पदों पर होगी नियुक्ति

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के भर्ती निदेशालय में बड़े पैमाने पर स्टाफ वृद्धि की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार ने निदेशालय में जेओए आईटी के 300 पदों के सृजन और इन्हें जॉब ट्रेनी के रूप में भरने को मंजूरी दे दी है।

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इन पदों का सृजन करने के साथ-साथ अन्य विभागों में कार्यरत जेओए आईटी के 300 पदों को समाप्त किया जाएगा। इससे नए पदों का वित्तीय बोझ संतुलित किया जा सके। इसके लिए विभागों से ‘कोडल फॉर्मेलिटीज’ पूर्व में पूर्ण करने को कहा गया है।सभी नियुक्तियां 12,500 रुपये मासिक निश्चित मानदेय पर की जाएंगी। स्वास्थ्य शिक्षा एवं अनुसंधान 52, एचपी स्टेट इन्फॉर्मेशन कमीशन 2, कॉरपोरेशन 6, डीसी ऑफिस मंडी 6, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग 1, लेबर, इंप्लाइमेंट एंड ओवरसीज प्लेसमेंट 3, पशुपालन विभाग 40, एचपी कृषि उपज एवं मार्केटिंग बोर्ड 49, परिवहन विभाग 4, डीसी शिमला ऑफिस 13, तकनीकी शिक्षा विभाग 4, जनजातीय विकास 13, आयुष   4, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग 2, ग्रामीण विकास 63, हॉस्पिटैलिटी एंड प्रोटोकॉल 1।

300 नए पदों के सृजन के बाद उम्मीद की जा रही है कि हिमाचल में बड़ी संख्या में लंबित और आगामी भर्ती परीक्षाओं को समय पर और व्यवस्थित रूप से आयोजित किया जा सकेगा। पिछले कुछ समय से लगातार ठप या धीमी भर्ती प्रक्रियाओं को तेज करने में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भर्ती निदेशालय के अधिकारियों के अनुसार सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही 300 जेओए आईटी पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। इससे कंप्यूटर और आईटी क्षेत्र में योग्य युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा।भर्ती निदेशालय के अधिकारियों के अनुसार सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही 300 जेओए आईटी पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। इससे कंप्यूटर और आईटी क्षेत्र में योग्य युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा।

प्रदेश में अब ग्रुप सी के समान पदों पर भर्ती निदेशालय के माध्यम से ही भर्तियां होंगी। कार्मिक विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और जिला उपायुक्तों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। राज्य में विभिन्न विभागों में समान पदों की केंद्रीयकृत भर्ती के लिए भर्ती निदेशालय गठित किया गया है। विशिष्ट पद भरने को विभाग स्वतंत्र रहेंगे। भर्ती प्रक्रिया पेशेवर बनाने के लिए राज्य सरकार ने पुरानी व्यवस्था में बदलाव किया है । भर्ती निदेशालय अब विभिन्न विभागों में ग्रुप सी के समान पदों के लिए सीधी भर्ती का विशेष रूप से संचालन करेगा। ऐसे पदों में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) और इसी तरह के पद शामिल हैं।



Post a Comment

0 Comments