विंग कमांडर नमंश स्याल को रविवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
दुबई एयर शो में तेजस विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमंश स्याल को रविवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। कांगड़ा में उनके पैतृक गांव पटियालकड़ में नमंश की पत्नी अफशान अख्तर (विंग कमांडर) ने अपने वीर पति को नम आंखों से अंतिम सैल्यूट दिया।
यह सैल्यूट केवल एक सैन्य अधिकारी का नहीं, बल्कि वीरांगना पत्नी का अपने जीवन साथी को सर्वोच्च सम्मान था। इस दौरान उनकी गुमसुम सी सात वर्षीय बेटी आर्या भी मां के साथ मौजूद थी। वहीं, मां बेटे की पार्थिव देह से लिपटकर फूट-फूटकर रोई। पिता भी आंसू नही रोक सके। यह देख वहां मौजूद हजारों लोगों की आंखें नम हो गईं।पार्थिव देह के साथ घर पहुंचीं नमंश की माता वीना देवी यही कहती रही कि मैं अपने बेटे को डिब्बे में डालकर ले आई।
मेरी गोद खाली हो गई, मेरा घर सूना हो गया, इतना बड़ा घर किसके लिए बनाया। जब लोगों और सैन्य अधिकारियों ने फूल चढ़ाकर नमंश को श्रद्धांजलि दी तो मां ने कहा-दो फूल अपने सीने से लगा लूंगी, जिससे थोड़ी राहत मिल सके।खोया है और देश ने होनहार पायलट। विंग कमांडर नमंश के पिता जगन्नाथ ने कहा कि अब जरूरी है कि मैं स्वयं को संभालू और बहू को भी संभालूं। कहा-नमंश होनहार बेटा था और उन्होंने कभी मार नहीं खाई और न निराश किया। जिस भी प्रतियोगिता में गए, वहां अव्वल रहे। दुर्घटना के बारे में उन्होंने कहा कि यह तकनीकी विषय है और इस बारे में सरकार जांच कर रही है।
.jpg)

.jpg)
.jpeg)
0 Comments