Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विस सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की अहम बैठक बुधवार को

                                      बुधवार को भाजपा विधायक दल बनाएगा विस सत्र की रणनीति

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल बढ़ने वाली है। धर्मशाला में 26 नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार को शिमला में होगी।

 इस बैठक में आगामी सत्र के लिए व्यापक रणनीति तय की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर करेंगे, जबकि पार्टी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। दोनों वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में वर्तमान कांग्रेस सरकार के कामकाज की विस्तृत समीक्षा होगी और सत्र के दौरान विपक्ष को किस मुद्दे पर कितना आक्रामक रुख अपनाना है, इस पर विचार-विमर्श होगा।धर्मशाला के तपोवन में होने वाला शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से 5 दिसंबर तक प्रस्तावित है। सरकार की ओर से इस बार 8 बैठकों का कार्यक्रम तय किया गया है। विपक्ष का प्रयास रहेगा कि हर दिन सरकार को घेरने के लिए ठोस मुद्दे और तथ्य पेश किए जाएं। 

भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी का फोकस उन मुद्दों पर अधिक रहेगा जिन्हें वह लंबे समय से उठा रहे हैं। कानून-व्यवस्था और बढ़ते अपराध, कर्मचारी और पेंशनरों से जुड़े मसले, आर्थिक स्थिति और बढ़ता ऋण, विकास परियोजनाओं में सुस्ती, दुकानदारों, किसानों और युवाओं से जुड़े लंबित मामलों को लेकर विशेष योजना तैयार की जाएगी।विधायक दल की बैठक में इन सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा कर प्रतिदिन के हिसाब से एक संगठित रणनीति बनाने की योजना है, ताकि सत्र में सरकार को मजबूती से कटघरे में खड़ा किया जा सके। पार्टी नेतृत्व ने सभी विधायकों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे, ताकि सत्र को लेकर पार्टी की एकजुटता और तैयारी दोनों मजबूत दिखाई दें।


Post a Comment

0 Comments

कनस्तर में फंसा भालू का मुंह, मणिमहेश कैलाश झील के पास वायरल हुआ वीडियो