नगर निगम की लापरवाही पर उठे सवाल
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के भट्टाकुफर चाैक पर बीच सड़क पर अचानक बने बड़े गड्ढे में स्कूल की एक बच्ची गिर गई। बच्ची को काफी देर तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। बच्चों को लेकर ऑकलैंड स्कूल लेकर जा रही एचआरटीसी की बस भट्टाकुफर चाैक पर मुड़ रही थी।
गड्ढा करीब 15 फीट गहरा बताया जा रहा है। स्थानीय पार्षद नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि एनएचएआई ढली के लिए फोरलेन व टनल का निर्माण कर रहा है। लेकिन एनएचएआई व फोरलेन कंपनी की मिलीभगत से यहां बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है। कहा कि भट्टाकुफर में मुख्य सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया है। आसपास मकानों में दरारें आई हैं। जिस मकान की नींव ही हिल गई है, उसे क्या मुआवजा दिया जाएगा। कहा कि जमीन धंसने से क्षेत्र में खतरा बढ़ गया है।
.jpg)
.jpeg)
.jpg)
0 Comments