Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का होगा युक्तिकरण

                                     स्वास्थ्य विभाग ने किया स्टाफ युक्तिकरण की योजना का ऐलान

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल के स्वास्थ्य संस्थानों में अब डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ का युक्तिकरण होगा। मेडिकल कॉलेज और निदेशक स्वास्थ्य सेवाओं में डॉक्टरों का अलग कैडर, पीजी पालिसी, मेडिकल अफसरों के लिए पीजी पॉलिसी में संशोधन के बाद अब सरकार युक्तिकरण करने की योजना तैयार कर रही है।

 हिमाचल के सभी मरीजों को मेडिकल कॉलेजों में मरीजों की तरह बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया हो, इसके चलते मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव कर रहे हैं।अभी मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में कहीं स्टाफ की कमी है तो कहीं ज्यादा है। ऐसे में मरीजों को उपचार कराने में परेशानी झेलनी पड़ रही है।

मेडिकल कॉलेजों से ही मरीजों को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) या फिर टांडा भेजा जा रहा है। इसके अलावा मरीज हिमाचल से बाहर भी अपना इलाज करा रहे हैं। मेडिकल कालेजों में मशीनरियां और उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं। इन कॉलेजों में 20 साल पुरानी मशीनों को बदलकर नई टैक्नालॉजी की मशीनें स्थापित की जा रही हैं। रोबोटिक सर्जरी के बाद पुरानी मशीनों को बदलकर नई स्थापित की जा रही है। 



Post a Comment

0 Comments

हिमाचल में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का होगा युक्तिकरण