Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कांगड़ा में टीबी मुक्त भारत अभियान हुआ तेज

                                                                इस माह लगेंगे 42 जांच शिविर

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला कांगड़ा में टीबी उन्मूलन के अभियान को अब और गति मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने नवंबर माह में रोजाना दो स्थानों पर टीबी जांच शिविर लगाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। चार नवंबर से पूरे नवंबर में कुल 42 स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें लोगों की छाती का एक्स-रे किया जाएगा।

विभाग के अनुसार तियारा ब्लॉक के तहत चार नवंबर को पुराना कांगड़ा व नंदरूल में, छह नवंबर को ज्वालामुखी व अंब पठियार, सात को टप्पा और सहौड़ा में शिविर लगेंगे। 10 को गोदड़ा और भनाला, 11 को डढंब और धनोटू, 12 को खनियारा व कंड, 13 को राजा का तालाब व तलाड़ा में शिविर आयोजित होंगे। 14 नवंबर को पुलिस टेक्नीक कॉलेज तलवाड़ और ग्राम पंचायत तलवाड़, 15 को शिवनगर कॉलेज और लाहट पंचायत, 17 को परल व धसोली में शिविर लगाए जाएंगे।इसके अलावा 18 को संस्कृत कॉलेज चामुंडा और जंदरागल, 19 को रजियाणा शाल व रतियाड़, 20 को तलियाना और पलौरा, 21 को समकेहड़ और चलवाड़ा, 22 को तारा और पंजाला, 24 को जलोटी स्कूल और कोलापुर में एक्स-रे शिविर लगाए जाएंगे। 

25 को नौरा कॉलेज व नौरा पंचायत, 26 को मलां व मझेटली, 27 को नूरपुर व चिनवां, 28 को कुहना कॉलेज व कुहना स्कूल तथा 29 नवंबर को पीएचसी सकरी और बंदियां में शिविर आयोजित होंगे।टीबी अभियान में तेजी लाने के लिए इस माह हर दिन दो स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। अगर कोई अपने क्षेत्र में शिविर करवाना चाहता है तो संबंधित बीएमओ या जिला टीबी उन्मूलन अधिकारी से संपर्क कर सकता है। जल्द केंद्र सरकार से नया पोर्टेबल एक्स-रे मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद कैंप और बढ़ाए जाएंगे। 


Post a Comment

0 Comments

95 हजार में बिका 15 माह का बकरा, वजन 130 किलो