आरोपी छात्रा से पूछताछ जारी छात्राओं में बढ़ी नाराज़गी और रोष
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) में प्रथम वर्ष की छात्रा ने रैगिंग की शिकायत की है। महिला छात्रावास में छात्रा रहती है। HPU प्रशासन ने छात्रा की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है और एंटी रैगिंग कमेटी को इसकी देखभाल दी है।बताया जा रहा है कि मामला सोमवार उस वक्त का है, जब महिला छात्रावास चंद्रभागा में रहने वाली प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ फाइनल ईयर की छात्रा ने अपमानजनक व्यवहार किया।
शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने छात्रावास में लाइटें न जलने और साफ-सफाई से जुड़ी शिकायत वार्डन से की थी। इससे फाइनल ईयर की छात्रा नाराज हो गई और उसके साथ दुर्व्यवहार किया। मंगलवार को छात्रा ने चीफ वार्डन से लिखित शिकायत की। पीड़िता का आरोप है कि एसएफआई संगठन से जुड़ी होने के कारण उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है।
चीफ वार्डन आरएल जिंटा ने बताया कि एंटी रैगिंग समिति मामले की जांच करेगी। समिति ने आरोपी वरिष्ठ छात्रा, छात्रावास वार्डन से रिपोर्ट मांगी है। रैगिंग या भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
.jpg)
.jpeg)
.jpg)
0 Comments