Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

15 साल बाद घर लौटा लापता जवान, ढोल-नगाड़ों संग हुआ भव्य स्वागत

                     सोशल मीडिया ने मिलाई खोई हुई कड़ी, परिवार ने भावुक होकर किया वीर का स्वागत

हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

हमीरपुर की ग्राम पंचायत बनाल में 15 वर्ष पहले लापता हुए जवान बलदेव के घर पहुंचने पर ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया। बलदेव को सोशल मीडिया ने अपने परिवार से मिलाया है। बलदेव के भाई और दो जीजा राजस्थान के बीकानेर जिला पहुंचे। बलदेव को सही सलामत पाकर खुश हुए। जिस राजस्थानी परिवार ने बलदेव को अपने घर पर रखा, उन्होंने उसके परिजनों का धन्यवाद किया। रविवार सुबह जैसे ही बलदेव परिवार के सदस्यों के साथ घर पहुंचा तो परिवार के लोगों सहित अन्य ने ढोल नगाड़े बजाकर उसका स्वागत किया।

 उसकी आरती उतारी और पूजा इत्यादि करके गृह प्रवेश करवाया। रविवार को पूरा दिन बलदेव से मिलने के लिए उसके रिश्तेदार बहन-जीजा, मित्र संबंधी गांव के लोग पहुंचे और बलदेव को सुकुशल पाकर खुश हुए।विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत, पंचायत प्रधान कांता देवी, राजपूत महासभा के जिला महासचिव जोगेंद्र ठाकुर सहित लोगों ने जहां उसका स्वागत किया और मुंह मीठा करवाया। बलदेव वर्ष 2010 में अपने भाई की शादी में शामिल होने के बाद घर से दिल्ली और फिर वहां से गुवाहटी-अगरतला में अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए रवाना हुए थे, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे।



Post a Comment

0 Comments

विंटर कार्निवल घोटाला: वीआईपी ने उड़ाए 4.30 लाख के चाय-पकौड़े, बिल तक नहीं चुकाया