Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मनाली-सरचू मार्ग पर बीआरओ की चार अहम परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित

                             रक्षा मंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन, सीमा क्षेत्र में कनेक्टिविटी और मजबूत

लाहौल-सपीटी,ब्यूरो रिपोर्ट 

मनाली-लेह सामरिक मार्ग पर अब सेना के भारी-भरकम वाहनों और पर्यटकों की आवाजाही पहले से कहीं अधिक आसान और सुरक्षित हो जाएगी। सीमा सड़क संगठन के प्रोजेक्ट दीपक की ओर से तैयार की गई चार महत्वपूर्ण परियोजनाओं का रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वर्चुअल उद्घाटन किया। बीआरओ ने इन चार परियोजनाओं पर लगभग 18 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।


 इनमें 70 मीटर लंबा शोगटोंग ब्रिज, जिंगजिंगबर में दो मल्टी-सेल बॉक्स ब्रिज और कीलिंग सराय में 60 मीटर लंबा यूनम ब्रिज शामिल हैं। सभी पुल हर मौसम में भारी वाहनों की आवाजाही सक्षम बनाने के दृष्टिगत अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित किए गए हैं।प्रोजेक्ट दीपक के कमांडर कर्नल गौरव बंगारू ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लेह से देशभर की 125 परियोजनाओं का लोकार्पण कर देश को समर्पित किया। पुलों के बन जाने से मनाली-लेह मार्ग पर वर्षों से मौजूद एवलांच जोन, उफनते नालों और कंकरीट रहित रास्तों की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी।

 पहले वाहनों को कच्चे नालों और पत्थरों के बीच से गुजरने की मजबूरी रहती थी, जिससे सेना के काफिलों और आम यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब इन नए पुलों के माध्यम से मौसम की चुनौतियों के बावजूद मार्ग अधिक विश्वसनीय, सुगम और सुरक्षित हो जाएगा। पर्यटक भी मनाली-लेह हाईवे पर पहले से बेहतर अनुभव के साथ सफर कर सकेंगे। इस दौरान बीआरओ 94 आरसीसी के ओसी मेजर पारस कॉचर, उपायुक्त किरण भड़ाना, एसपी शिवानी मेहला, जिला परिषद अध्यक्ष वीना देवी, जिला परिषद सदस्य कुंगा बौद्ध भी शामिल रहे।



Post a Comment

0 Comments

विंटर कार्निवल घोटाला: वीआईपी ने उड़ाए 4.30 लाख के चाय-पकौड़े, बिल तक नहीं चुकाया