पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर नशा तस्करों पर कसा शिकंजा
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस ने चिट्टा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। चंबा, सोलन और शिमला में पुलिस ने चिट्टे के साथ 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक ही दिन में पुलिस की कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। चंबा जिले के सुल्तानपुर वार्ड में कुछ दिन पहले चिट्टे के साथ पकड़ी गई मां, बेटे और बेटी से गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने नौ और युवकों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि युवक पकड़े गए आरोपियों से नियमित रूप से पैसे देकर चिट्टा खरीदते थे। आरोपियों के बैंक अकाउंट और लेनदेन की बारीकी से जांच की। लेनदेन के पैटर्न में लगातार एक ही युवकों के खाते सामने आने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इनके बीच ऑनलाइन तीन लाख रुपये से अधिक धनराशि का लेनदेन हुआ था।शनिवार को इन नौ आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनके रिमांड की मांग करेगी। पुलिस ने अभी इन नौ आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है। 22 नवंबर को पुलिस ने सुल्तानपुर की महिला बिनता, उसके बेटे आर्यन और बेटी को 6.23 ग्राम चिट्टे, दो लाख रुपये से अधिक नकदी, सोने-चांदी के आभूषण, 12 मोबाइल फोन और चार क्यूआर कोड के साथ गिरफ्तार किया गया था।
साथ ही इनसे अलग 82 चिट्टे की पुड़ियां मिली थीं। तीनों ही आरोपी वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। एसपी चंबा विजय सकलानी ने कहा कि पुलिस आरोपियों के पास मिली संपत्ति और नकदी की भी जांच कर रही है। आगे और भी खुलासा हो सकता है।इधर, शिमला में पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में कुल 19.29 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद कर और नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला ढली बाईपास का है। यहां होटल के रूम नंबर 201 में दबिश दी। 12.960 ग्राम हेरोइन के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय साहिल, निवासी चंडीगढ़, शुभम चौधरी 25 वर्ष निवासी पानीपत हरियाणा, अंकिता नेगी 26 वर्ष निवासी शिमला, ललित चौहान 32 वर्ष निवासी चौपाल शिमला और महिमा चौहान 27 वर्ष, पत्नी ललित चौहान निवासी चौपाल शिमला के रूप में हुई है।दूसरा मामला सैंज-सुन्नी रोड रामपुर का है। सब-डिवीजन की डिटेक्शन टीम ने सैंज-सुन्नी रोड पर वाहन की चेकिंग के दौरान 6.33 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इस मामले में तीन आरोपियों महेंद्र सिंह 39 वर्ष निवासी टिहरी निरमंड, कुल्लू, दीवान सिंह 41 वर्ष निवासी निरमंड कुल्लू, महिंदर सिंह 42 वर्ष निवासी टिहरी निरमंड कुल्लू को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के खिलाफ थाना कुमारसैन में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। वहीं, सोलन में पुलिस ने सुबाथू में एक गेस्ट हाउस से जिला शिमला और मंडी के छह लोगों से 2.47 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है।एक आरोपी के खिलाफ हिमाचल और बाहरी राज्यों में 51 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि पुलिस अन्य पांच आरोपियों के रिकॉर्ड की पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार सुबाथू चौकी की टीम गश्त पर थी। इस बीच गुप्त सूचना मिली कि गेस्ट हाउस में हरियाणा डियाणा में छह व्यक्ति रुके हैं। पुलिस ने गेस्ट हाउस में दबिश दी। इस बीच एक कमरे में ठहरे इंद्रदेव उर्फ दानु निवासी गांव मनडोढघाट, तहसील सुन्नी, जिला शिमला, विक्की डोगरा निवासी गांव मतोट ,डाकखाना बगैन,तहसील ठियोग,जिला शिमला, करण गौतम निवासी गांव सुन्नी, जिला शिमला, निखिल रंजन निवासी गांव बलोआ, डाकखाना व तहसील ठियोग, जिला शिमला, राजेंद्र शर्मा निवासी गांव सबोट, डाकखाना तत्तापानी, तहसील करसोग, जिला मंडी और निशु शर्मा निवासी गांव उल्ल्वी दक्खन छैला, तहसील ठियोग, जिला शिमला से 2.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
.jpg)

.jpg)
0 Comments