घा*यलों का टांडा अस्पताल में चल रहा उपचार
रितेश सूद बैजनाथ
विश्वप्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग हब बिलिंग में देर रात एक बेहद दर्द*नाक हाद*सा सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 12 बजे टेक-ऑफ पॉइंट के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घट*ना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
मृत*कों की पहचान नवीन (36) निवासी मालनु भवारना और राजीव ठाकुर (31) निवासी सलोहा नैना देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नवीन एयरफोर्स में कार्यरत था, वहीं राजीव अगले महीने विवाह के बंधन में बंधने वाला था।
घाय!ल युवकों अक्षय (27) निवासी ऐहजू मंडी और मोहित (29) निवासी घाड़ पंचरुखी को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। सूचना अक्षय कुमार ने बीड़ पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दो युवकों को मृ*त घोषित कर दिया, जबकि दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार को उस ऊपरी पॉइंट तक ले जाया गया था, जहां आमतौर पर वाहन नहीं जाते और जहां से केवल पैराग्लाइडिंग उड़ान भरने की गतिविधियां होती हैं।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना! के कारणों की विस्तृत जांच जारी है।



0 Comments