श्रद्धालुओं को अब 15 मार्च के बाद ही मिलेगी यात्रा की अनुमति
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
धौलाधार की ऊंची पहाड़ियों पर स्थित आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट शुक्रवार से शीतकालीन अवधि के लिए बंद कर दिए गए। सामान्य तौर पर हर वर्ष 15 नवंबर को कपाट बंद कर दिए जाते थे, लेकिन इस बार मौसम साफ रहने और मंदिर के निर्माण कार्य चलते रहने के कारण इन्हें एक दिसंबर को बंद किया गया।
मंदिर अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे 15 मार्च से पहले हिमानी चामुंडा की यात्रा न करें। उन्होंने कहा कि 15 मार्च 2026 तक निर्धारित रोक लागू रहेगी और इसके बाद ही श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति दी जाएगी। कपाट बंद होने के दौरान मंदिर की ओर से कनिष्ठ अभियंता यशपाल शर्मा, सुरिंद्र दीक्षित, विपिन, मुख्य पुजारी बबलू, विनय सैनी और होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।
.jpg)
.jpg)

0 Comments