Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एचपी राज्य चयन आयोग में जेड स्कोर फॉर्मूले से बनेगी मल्टी-शिफ्ट CBT मेरिट

                                                 सभी शिफ्टों में समान मानक से होगी मेरिट तय

हमीरपुर, ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की ओर से आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं (सीबीटी) के परिणाम की मेरिट जेड स्कोर फाॅर्मूले से तय होगी। राजस्थान और मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड भी इस फाॅर्मूले का उपयोग कर चुके हैं। हालांकि बाद में दोनों ही बोर्ड ने इसमें बदलाव कर इक्विपरसेंटाइल फॉर्मूला लागू किया था।आयोग इस व्यवस्था को टीजीटी और जेबीटी भर्ती में लागू करने जा रहा है।

इन दोनों की बड़ी भर्तियों में मल्टी शिफ्ट में सीबीटी होगी। आयोग ने पारदर्शिता और समानता सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन भर्ती विज्ञापनों की परीक्षा मल्टीपल शिफ्ट में होगी, उनमें उम्मीदवारों के स्कोर को जेड स्कोर फाॅर्मूले (मीन एंड स्टैंडर्ड डेविएशन मेथ्ड) से नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा।आयोग की ओर से टीजीटी और जेबीटी के सैकड़ों पद भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। टीजीटी नॉन मेडिकल और मेडिकल की परीक्षा तिथियां तय हो गई हैं। नॉन मेडिकल की परीक्षा 25, 26 और 27 नवंबर और मेडिकल की 15, 16 और 17 को आयोजित होगी। 

दोनों नौ और सात शिफ्ट में आयोजित होंगी।हर उम्मीदवार का रॉ स्कोर एक विशेष फॉर्मूले से बदला जाएगा। जिस शिफ्ट की औसत परफॉर्मेंस सबसे अधिक होगी, उसे नॉर्मलाइजेशन का बेस माना जाएगा। अन्य शिफ्टों की स्टैंडर्ड डिविएशन को उसी स्केल पर समायोजित किया जाएगा। इसके बाद हर उम्मीदवार को नॉर्मलाइज्ड स्कोर दिया जाएगा। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर भी विस्तृत विवरण देख सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments