आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं सभी विवरण
शिमला , ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार को प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित कर दिया। मुख्य लिखित परीक्षा 25 सितंबर से 1 अक्तूबर तक हुई थी। आयोग के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा में कुल 668 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किए गए थे, जिनमें से 599 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा की सभी अनिवार्य प्रश्नपत्रों में उपस्थिति दर्ज करवाई।
मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर 71 उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए चयनित किया गया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि चयनित उम्मीदवारों की पात्रता पूरी तरह से प्रारंभिक सत्यापन पर निर्भर करेगी। उनकी उम्मीदवारी पूरी तरह तब तक प्रोविजनल मानी जाएगी, जब तक कि सभी आवश्यक दस्तावेजों एवं पात्रता मानकों को पूरा नहीं कर लिया जाता।
जल्द ही पर्सनैलिटी टेस्ट की तिथियां और विस्तृत कार्यक्रम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा।
.jpeg)


0 Comments