रैगिंग केस में बड़ी कार्रवाई, जल्द कोर्ट में पेश होगा चालान
सुजानपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस ने सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा में आठवीं कक्षा के एक विद्यार्थी के साथ रैगिंग और शारीरिक उत्पीड़न के मामले में जांच पूरी करने के बाद चालान तैयार कर लिया है। कुल मिलाकर, पुलिस ने मामले में पॉक्सो और एंटी रैगिंग एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत नौ आरोपी बनाए हैं।
इनमें तीन कर्मचारी और छह विद्यार्थी हैं। चालान जिला न्यायालय और जुवेनाइल बोर्ड में एक या दो दिन के भीतर पेश किया जाएगादिसंबर 2025 में यह मामला सामने आया था। ई-मेल से पीड़ित छात्र के पिता ने स्कूल प्रबंधन को शिकायत दी, जिसके बाद एंटी रैगिंग कमेटी ने आंतरिक जांच शुरू की। बारहवीं कक्षा का एक छात्र जांच के दौरान पंद्रह दिन के लिए निलंबित किया गया था, लेकिन बाद में उसे बहाल किया गया।
1 दिसंबर को पीड़ित के पिता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी, जिसके आधार पर प्राथमिकी सुजानपुर थाना में दर्ज की गई। पुलिस ने लगभग दो महीने की जांच के बाद चालान तैयार कर लिया है।पीड़ित विद्यार्थी चंबा जिले का रहने वाला है और उसके पिता पुलिस सेवा में कार्यरत हैं। शिकायत में छात्र ने सीनियर विद्यार्थियों पर रैगिंग और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। साथ ही, उसने वार्डन स्तर पर दुर्व्यवहार और गंभीर लापरवाही की शिकायत भी दर्ज करवाई थी। एफआईआर में स्कूल प्रबंधन से जुड़े एक अधिकारी भी पुलिस जांच में नामजद है।

.jpg)
0 Comments