स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई,मरीज को लगा रहा था एक्सपायरी स्टेरॉयड इंजेक्शन
चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर रेटा गांव में बिना किसी मेडिकल डिग्री और लाइसेंस के चल रहे एक फर्जी क्लीनिक का भंडाफोड़ किया गया।
विभाग ने क्लीनिक चला रहे फर्जी डॉक्टर को मरीज को एक्सपायरी स्टेरॉयड इंजेक्शन लगाते हुए भी रंगे हाथों पकड़ा है।जांच में पता चला कि यह व्यक्ति बिना किसी योग्यता के बवासीर के मरीजों की सर्जरी भी कर रहा था। क्लीनिक महज एक कमरे का था, जहां अवैध रूप से एलोपैथिक दवाइयों और इंजेक्शनों का स्टाॅक रखा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिकायत मिलने पर छापेमारी की। उस वक्त फर्जी चिकित्सक एक मरीज को इंजेक्शन लगा रहा था।जांच पर इंजेक्शन स्टेरॉयड का निकला,जिसकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी। इससे मरीज की जान को गंभीर खतरा था। टीम ने मौके से 35,000 रुपये, एक मोबाइल फोन और 52 प्रकार की विभिन्न दवाइयां जब्त कीं।
ये दवाइयां अवैध तरीके से खरीदी गई पाई गईं। कार्रवाई के दौरान स्थानीय निवासी हेम राज, लेख राज, राज कुमार और तेज राम को गवाह के रूप में शामिल किया गया। उनकी मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया पूरी की गई।विभाग ने फर्जी डॉक्टर को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर दवाइयों की खरीद-फरोख्त की पूरी जानकारी मांगी है। बिलों के आधार पर थोक दवा विक्रेताओं की पहचान की जा रही है, जिनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
.jpg)
.jpg)
0 Comments