26 जनवरी को लेकर प्रदेश में बढ़ाई गई चौकसी, चंबा सीमा पर हर वाहन की सघन तलाशी
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नाम जिला प्रशासन शिमला को भेजे गए धमकी भरे ई-मेल के बाद हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। इस मेल में 26 जनवरी को मुख्यमंत्री को मानव बम से उड़ाने की बात कही गई है, जिसके बाद प्रदेशभर में पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी गई है और मेल भेजने वाले की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।धमकी के मद्देनजर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी बढ़ाई गई है। जम्मू-कश्मीर से सटी चंबा सीमा पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। यहां हर वाहन की सघन तलाशी ली जा रही है और आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जा रही है। शिमला सहित अन्य संवेदनशील जिलों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थलों, सरकारी भवनों, बस अड्डों, पर्यटन स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। गणतंत्र दिवस से पहले राज्यभर में सुरक्षा की समीक्षा की गई है
सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे गश्त बढ़ाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें। खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है और केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है।पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। डीजीपी अशोक तिवारी ने कहा कि धमकी भरे मेल को गंभीरता से लिया गया है और सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री सहित जनता की सुरक्षा प्रदेश पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
.jpg)
.jpg)
0 Comments