जॉब ट्रेनी आधार पर होगी नियुक्ति, पात्र उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 234 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। योग्य उम्मीदवारों 27 जनवरी से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 फरवरी 2026 तय की गई है।आयोग की ओर से जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी में जॉब ट्रेनी के तौर पर ये भर्ती की जाएगी।
चयनित अभ्यर्थियों को 12,500 रुपये प्रतिमाह का मानदेय प्रदान किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी सुबह 10 बजे से शुरू होकर 27 फरवरी 2026 रात 12 बजे तक चलेगी। आवेदन केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। चयन ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट, सीबीटी के आधार पर किया जाएगा। अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग गति अनिवार्य होगी। दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट से छूट दी जाएगी। आवेदन से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है।
सामान्य वर्ग के लिए 84, ईडब्ल्यूएस 30, स्वतंत्रता सेनानी 3, अनुसूचित जाति (यूआर) 45, एससी (बीपीएल) 9, एससी (डब्ल्यूएफएफ) 3, अनुसूचित जनजाति (यूआर) 9, एसटी (बीपीएल) 3, अन्य पिछड़ा वर्ग (यूआर) 39 व ओबीसी (बीपीएल) के लिए 9 पद निर्धारित किए गए है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष तय की गई है। जिसकी गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी. वहीं, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने कहा कि अभ्यर्थी का जमा दो 2 पास या दसवीं के साथ आईटी/आईटीईएस में आईटीआई डिप्लोमा या कंप्यूटर इंजीनियरिंग/कंप्यूटर साइंस/आईटी में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
.jpg)
.jpg)
0 Comments