Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मेडिकल बोर्ड गठित, टीएमसी के प्रधानाचार्य को सौंपी गई प्रश्नावली

                                                 पीड़ित छात्रा के मोबाइल से भी मिलेगी अहम जानकारी

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, रैगिंग और यौन उत्पीड़न से जुड़े मामलों की जांच अब और तेज हो गई है। बुधवार को पुलिस के लिए दिन भर की व्यस्तता का समय रहा। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा ने टांडा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की और छात्रा की मौत के कारणों की गहराई से जांच करने के लिए एक मेडिकल बोर्ड गठित करने की सिफारिश की। 

एसपी ने मेडिकल काॅलेज के प्रधानाचार्य को छात्रा से जुड़े मामले में एक प्रश्नावली सौंपी है, जिसके उत्तर मेडिकल बोर्ड को देने हैं।इस पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने दोपहर बाद मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया, जो छात्रा के उपचार से संबंधित सभी आठ सरकारी और निजी अस्पतालों से प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट्स का विश्लेषण करेगा। मेडिकल बोर्ड अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंपेगा, जो इस रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई करेगी।इस बीच, यूजीसी की ओर से गठित फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर रैगिंग और यौन उत्पीड़न के मामलों पर जानकारी एकत्र की। कमेटी ने अब तक की जांच की प्रगति, विभिन्न पहलुओं और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की। हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से गठित उच्च स्तरीय जांच समिति ने भी पुलिस अधीक्षक से बैठक कर मामले की जानकारी ली।यूजीसी की टीम ने दूसरे दिन भी कॉलेज स्टाफ, आरोपी शिक्षक, आरोपी चार छात्राओं और कॉलेज के अन्य छात्राओं के अकेले में अलग-अलग बयान लिए।

एंटी रैगिंग कमेटी और यौन उत्पीड़न कमेटी की पिछले एक साल की बैठकों और प्राप्त शिकायतों से जुड़ी जानकारी भी कॉलेज प्रशासन से प्राप्त की गई। कालेज परिसर में स्थापित सीसीटीवी में रिकॉर्ड वीडियो फुटेज आदि भी खंगाली जा रहीं हैं। यूजीसी कमेटी ने पीड़िता के परिवार से भी मुलाकात की और छात्रा के परिजनों के बयान दर्ज किए। इस पूरी प्रक्रिया के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।पुलिस टीम पीड़ित छात्रा के मोबाइल फोन में एकत्रित डाटा भी खंगाल रही है। पीड़त छात्रा की तबीयत बिगड़ने से पूर्व किससे बातचीत हुई है और व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल प्लेटफार्म पर क्या चैट हुई, इसका भी पता किया जा रहा है।टीएमसी से मेडिकल बोर्ड के गठन को लेकर मुलाकात की है। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट से छात्रा के मौत के असल कारणों का पता चलेगा। यूजीसी और प्रदेश सरकार की ओर गठित कमेटी ने भी इस मामले को लेकर पुलिस से जानकारी एकत्रित की है। पुलिस इस मामले के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।


Post a Comment

0 Comments