Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिस जवानो के साथ नशे से दूर रहने की शपथ ली

सुंदरनगर हिमाचल फ़ास्ट ब्युरो

अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के मौके पर सुंदरनगर उपमंडल के धनोटू पुलिस चेक पोस्ट के नजदीक राम हनुमान सेवा समिति महादेव, जीव कल्याण मात्र परिवार संस्था सुंदरनगर और क्रांति युवक मंडल धनोटू ने पुलिस जवानो के साथ नशे से दूर रहने की शपथ ली।
इस मौके पर राम हनुमान सेवा समिति के सचिव चमन ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर नशा न करने की लोगो को सलाह दी। उन्होंने कहा कि भारत युवाओ का देश है और पूरे विश्व में 18 वर्ष से 35 वर्ष के आयु के युवा सबसे ज्यादा है इसीलिए किसी भी देश की रीढ़ युवा होते हैं यदि युवा ही नशे की दलदल में फंस जाए तो उस देश का विकास संभव नहीं होता।

इसी के साथ जीव कल्याण मात्र परिवार संस्था के अध्यक्ष सूरज सेन ने सभी युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की और इस संदर्भ में नशे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ सभी धार्मिक संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं, को एकजुट होकर मिलकर लड़ने का सहयोग मांगा। युवा क्रांति युवक मंडल धनोटू के अध्यक्ष जितेश चंदेल ने नशे के उन्मूलन के लिए सभी से पुलिस का सहयोग करने की मांग रखी।

Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट