Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वाणिज्य संकाय में पूरे हिमाचल के आठवें स्थान पर आई तनीषा को किया गया सम्मानित

संजीव महाजन
नूरपुर

वाणिज्य संकाय में पूरे हिमाचल के आठवें स्थान पर आई तनीषा को किया गया सम्मानित

मेहरा सभा नूरपुर द्वारा किया सम्मानित

तनीषा ने नूरपुर ओर बिरादरी का नाम किया रोशन

नूरपुर के बीटीसी आदर्श बरिष्ट माध्यमिक पाठशाला की छात्रा है तनीषा

बारहवीं कक्षा के वाणिज्य संकाय में प्रदेश में आठबा स्थान हासिल करने पर नूरपुर मेहरा सभा ने तनीषा व उसके परिवार को दी बधाई।मेहरा सभा द्वारा तनीषा को सम्मानित किया गया। तनीषा ने नूरपुर के साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया और सभी बच्चों के लिए एक सबक भी दिया है कि मेहनत, लग्न,समय का सही सदुपयोग करके मेहनत की जाए तो कोई भी मुकाम हासिल करना मुश्किल नहीं होता है
नूरपुर मेहरा सभा द्वारा तनीषा को सम्मानित किया गया।मेहरा सभा के प्रधान राज मेहरा ने तनीषा के परिवार वालो को बधाई दी और तनीषा का मुंह मीठा करवाया।राज मेहरा ने कहा कि तनीषा बारहवीं कक्षा में वाणिज्य संकाय में पूरे हिमाचल में आठवें स्थान पर आई है।जिसके लिए वे बधाई की पात्र है।तनीषा ने नूरपुर व मेहरा बिरादरी के नाम रोशन किया है।पूरे नूरपुर के लिए बहुत ही गर्ब की बात है।

https://youtu.be/z8EGXA2Llj8

 

Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश में मानकों से नीचे गिरी कई नदियों की जल गुणवत्ता