Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शुक्रवार को हिमाचल में 120 कोरोना पॉजिटीव,9 हुये ठीक

सबसे ज्यादा हिमाचल में सोलन से आये 38 मामले



  • शिमला 24 जुलाई,प्रवीण शर्मा
    शुक्रवार को हिमाचल में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ तथा एक साथ एक दिन में 120 मामले सामने आये जबकि मात्र 9 मामले ठीक हुए।




हिमाचल में शुक्रवार को
विलासपुर से 1 कांगड़ा से 15 सिरमौर से 29 ऊना से 1 किन्नौर से 2 मंडी से 26 हमीरपुर से 3 कुल्लु से 2 शिमला से 3 सोलन से सबसे ज्यादा 38 मामले सामने आये। जबकि
रिकवर्ड मामलों में शिमला से 5 कांगड़ा से 2 विलासपुर से 1 चम्बा से 1 कुल 9 मामले ठीक हुए।
हिमाचल में इस समय 1954 मामले कोरोना के हो चुके हैं जिसमें 1145 मामले रिकवर्ड हो चुके हैं जबकि 781 मामले एक्टिव हैं। जबकि शुक्रवार को कोरोना के चलते एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो चुकी है। हिमाचल में इस समय 11 लोगों की मृत्यु कोरोना के चलते हो चुकी है।

Post a Comment

0 Comments

इस वर्ष 1,775 कम किसानों से सरकार खरीदेगी प्राकृतिक मक्की