Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राम प्रसाद शर्मा ने टांडा मैडिकल हॉस्पीटल के हृदय विभाग में 11 हजार की सहायता की


  • जयसिंहपुर 12 अगस्त,हरी दास
    जयसिंहपुर निवासी राम प्रसाद शर्मा हृदय में कुछ शिकायत होने से अपना चैकअप टांडा मैडिकल हॉस्पीटल में करवा रहे थे तो डाक्टर ने उन्हें स्टंट पड़ने की सलाह दी और उनका हिम केयर योजना के अंतर्गत नि:शुल्क इलाज हुआ और स्टंट डाला गया।




इस पर उन्होंने प्रसन्नता जताते हुए केंद्र सरकार और हिमाचल सरकार की तारीफ की और कहा कि अब हिम केयर योजना के अंतर्गत गरीबों का भा निशुल्क ईलाज हो रहा है यह बहुत ही अच्छी बात है जिसके लिए मोदी सरकार बधाई की पात्र है । राम प्रसाद शर्मा ने मैडिकल हॉस्पीटल टांडा के हृदय विभाग में 11000 रु अपनी तरफ से दिये । रामप्रसाद पूर्व में भाषा अध्यापक से सेवानिवृत हैं और समाजसेवा के कार्यों में आगे रहते रहे हैं । पिछले बर्ष उन्होंने श्री कृष्ण गौशाला में 51000 रु दान दिये था।

Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस