Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल में वीरवार को कोरोना के आए 131 मामले जबकि 106 हुए ठीक, हिमाचल में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी तथा उसकी दो लड़कियां और पीएसओ भी पॉजिटीव

 

हिमाचल में सबसे ज्यादा जिला कुल्लू से आए 43 मामले



  • शिमला 6 अगस्त, प्रवीण शर्मा
    हिमाचल में वीरवार को कोरोना के 131 मामले सामने आए जबकि 106 ठीक हुए।



ऊर्जा मंत्री भी कोरोना की चपेट में


हिमाचल प्रदेश में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी उनकी दो बेटियां तथा उनका पीएसओ पॉजिटिव आया है जिन्हें पॉजिटिव आने के बाद मशोबरा के लिए शिफ्ट कर दिया गया जोकि हिमाचल के लिए यह पहला मामला है जब हाई प्रोफाइल व्यक्ति इस प्रकार से पॉजिटिव आया है। अभी तक हिमाचल प्रदेश में इस प्रकार का यह पहला मामला है।

हिमाचल में जिला चम्बा से 1 हमीरपुर से 21 शिमला से 1 सिरमौर से 6 कांगड़ा से 4 कुल्लु से 4 विलासपुर से 7 किन्नौर से 1 कुल्लु 43 मंडी से 7 शिमला से 3 सिरमौर से 3 सोलन 16 ऊना से 14 कुल 131 मामले आये।

जबकि रिकवर्ड मामलों में जिला विलासपुर से 3 कुल्लु से 2 मंडी से 11 शिमला से 5 सोलन से 25 चम्बा से 1 कांगड़ा से 17 ऊना से 3 सिरमौर से 34 ऊना से 5 कुल 106 मामले ठीक हुए।

हिमाचल में इस समय कोरोना के 3047 मामले हो चुके हैं जबकि 1865 मामले रिकवर्ड तथा 1142 मामले एक्टिव हैं।

Post a Comment

0 Comments

निजी स्कूलों को अपने परीक्षा केंद्र का अब हर वर्ष करवाना होगा नवीकरण