Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धोनी के सन्यास लेने को लेकर हैरान हैं उनके मुख्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश


  • मंडी 18 अगस्त,हिमाचल फ़ास्ट ब्युरो

  • भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने की घोषणा पर उनके मुख्य सुरक्षा अधिकारी रहे मुकेश ठाकुर भी हैरान हैं। मुकेश कहते हैं कि जिस धौनी ने उनके एक आग्रह पर सुंदरनगर में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करवाया था, आज उन्होंने एकाएक ही संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया।



मंडी निवासी मुकेश पहले एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) कमांडो थे और दो साल तक धौनी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी रहे थे। वर्तमान में बतौर टीजीटी शिक्षक शिवकारी स्कूल में सेवाएं दे रहे हैं।
वह 2013-15 तक धौनी के साथ रहे। धौनी अपने धौनी चैरिटेबल फाउंडेशन के जरिए देशभर में उभरते खिलाड़ियों के लिए टूर्नामेंट करवाते हैं और उसमें ए-क्लास सुविधाएं देते हैं। उन्होंने जब उनसे हिमाचल की क्रिकेट प्रतिभा की बात की थी तो धौनी ने तुरंत एक टूर्नामेंट हिमाचल में करवाने की बात कही थी। सुंदरनगर के एमएलएसएम मैदान में वर्तमान विधायक राकेश जम्वाल, क्रिकेट अंपायर अनिल गुलेरिया व दिव्य प्रकाश के सहयोग से यह टूर्नामेंट हुआ और इसका खर्च धौनी ने उठाया था।

Post a Comment

0 Comments

आपदा के बाद सड़कों की हालत आज तक नहीं हुई दुरुस्त